आए थे सिपाही बनने अपराधी बन चले गए जेल

|राजीव रंजन|13 सितम्बर 2013|
वैसे तो बिहार में मुन्नाभाई कई दशक से अपना सिक्का जमाए हुए हैं और कितने अयोग्य परीक्षार्थियों को नौकरी दिलाकर उनकी नैया पर लगा चुके हैं, पर ताजा मामला कुछ अधिक ही दिलचस्प नजर आता है.
      हाल में ही हुई सिपाही भर्ती परीक्षा में जब फर्जीवारा की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने साइंटिफिक तरीके से जांच कर सिपाही के रूप में मधेपुरा में योगदान कर चुके दो फर्जी सिपाहियों को धर दबोचा. मुंगेर के हवेली खडगपुर के तुलसीपुर गाँव के अंकित कुमार (क्रमांक 2779140010) तथा भागलपुर के जलालपुर के अमित कुमार (क्रमांक 2782060062) ने गिरफ्तार होने के बाद बताया कि उनकी जगह पर उनके भाई और मित्र ने परीक्षा दी थी और रिजल्ट हो जाने के बाद योगदान करने ये आये. पुलिस ने इन दोनों फर्जी सिपाही के खिलाफ धोखाधड़ी से सम्बंधित मामला मधेपुरा थाना कांड संख्यां 532/2013 के रूप में दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है.
आए थे सिपाही बनने अपराधी बन चले गए जेल आए थे सिपाही बनने अपराधी बन चले गए जेल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 13, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.