|बबली गोविन्द|18 सितम्बर 2013|
सुपौल जिले के चुन्नी पंचायत अंतर्गत शाहपुर निवासी परशुराम
राम, उनकी पत्नी
अमेरिका देवी व दस वर्षीय पुत्री की मौत सिंगल फेज जेनरेटर से करंट लगने से मंगलवार
शाम हो गयी। बुधवार को जब छातापुर पुलिस पहुंची तबतक दाह-संस्कार संपन्न हो चुका था।
बताया गया कि जेनरेटर मालिक से समझौता के बाद परिजन पुलिसिया पचड़े में नहीं पडऩा चाहते।
घटना के बाद जहां परिवार के लोग गमगीन
हैं वहीं ग्रामीण भी नहीं चाहते कि जेनरेटर संचालक पर कार्रवाई हो। ग्रामीण यह जानते
हैं कि जेनरेटर संचालक की गिरफ्तारी के साथ ही गांव में अंधेरे का साम्राज्य कायम हो
जाएगा। यहां बता दें कि जिले में आज भी कई ऐसे गांव हैं, जहां विद्युतीकरण नहीं हुआ है। जिसका
लाभ जेनरेटर संचालक उठा रहे हैं। दुर्भाग्य की बात है कि इसी जिले के ऊर्जा मंत्री
विजेन्द्र प्रसाद यादव भी हैं।
सुपौल में जेनरेटर से करंट से तीन की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 18, 2013
Rating:
No comments: