बलात्कार के एक आरोपी के पूर्णियां सेन्ट्रल जेल में
आत्महत्या के प्रयास से सनसनी फ़ैल गई है. इसे सहरसा जिला से पूर्णिया के सेन्ट्रल जेल में भेज गया
है. इस पर
बलात्कार का आरोप है और पांच साल का सजा काट रहा है. इसे
सेल में रखा
गया था और इसके अनुसार इसे ठीक से भोजन नहीं दिया जा रहा था. साथ ही और भी कई समस्याओं से जूझने के कारण नूनूलाल
ने फूटे हुए ग्लास से अपने
गरदन को
काटने का प्रयास किया.
घटना की जानकारी जेल प्रशासन को उस वख्त
लगी जब वार्ड कक्षपाल सेल में
कैदियो को देखने के लिए गया उस वख्त नुनुलाल छटपटा रहा था और काफी खून बह चुका था. अब इसका इलाज पूर्णियां सदर अस्पताल में चल रहा है.
नुनुलाल ने भले ही बलात्कार जैसा घिनौना कार्य किया हो
पर जेल में कोई भी कैदी जेल प्रशासन की कुव्यस्था के कारण नुनुलाल के आत्महत्या के प्रयास ने
जेल प्रशासन को कठघरे में जरूर खड़ा कर दिया है.
बलात्कार के आरोपी ने जेल में किया आत्म हत्या का प्रयास
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 20, 2013
Rating:

No comments: