सभी
छात्रों की भीड़ जब टीपी कॉलेज पहुंची तो वहां निर्देश मिला कि जिन्हें बाद के
संशोधन के मुताबिक़ मैट्रिक में अंक हैं वही परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं. इस
पर छात्रों की बड़ी भीड़ यह कहते उत्तेजित हो गई कि फॉर्म भरने के समय सिर्फ मैट्रिक
या समकक्ष ही लिखा था, इसलिए हमें परीक्षा में सम्मिलित होने दिया जाय. पर प्रशासन
अपने फैसले पर शुरू में अडिग रही और कई छात्रों का मुंह लाठी के जोर पर भी बंद
करने का प्रयास की.
पर
हंगामा बढ़ते देख जिला प्रशासन ने वैसे छात्रों को, जो बाद में निर्धारित अहर्ता
में फिट नहीं बैठते थे, उन्हें अलग हॉल में बिठाकर उनकी भी परीक्षा ली. पर इनमें
से कई छात्रों ने आशंका जताई कि ये उन्हें फुसलाने के उद्येश्य से किया गया,
प्रशासन उन्हें अच्छे अंक लाने पर भी सफल घोषित नहीं करेगी.
कार्यपालक सहायक की परीक्षा चढ़ा हंगामे की भेंट
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 15, 2013
Rating:
No comments: