मधेपुरा में पॉलिटेक्निक कोर्स की पढ़ाई: एकलव्य इंस्टीट्यूट ऑफ हाइयर एडुकेशन को मिली AICTE से मान्यता

एकलव्य इंस्टीट्यूट ऑफ हाइयर एडुकेशन को ए०आई०सी०टी० ई० (AICTE- All India Council for Technical Education) से मान्यता मिली है ।

मधेपुरा के वार्ड नं 25, मिशन रोड,  क्रिश्चियन हॉस्पिटल के पास स्थित एकलव्य इंस्टीट्यूट ऑफ हाइयर एडुकेशन में पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् ( ए० आई० सी०  टी०  ई०) नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त हो चुकी है। सत्र - 2025-26 में नामांकन के उपरांत पढाई आरंभ कर दी जाएगी। 

इस कॉलेज में पॉलिटेक्निक कोर्स की चार विभाग सिविल इंजीनियरिंग (120 सीट), कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (60 सीट), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (120 सीट), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (60 सीट) उपलब्ध है। विद्यार्थी अपने इच्छानुसार कोई एक विभाग का चयन कर अपना नामांकन कर सकते हैं। 

संस्थान के ट्रस्टी सीए मनीष सर्राफ ने कहा कि मधेपुरा के युवाओं को पॉलिटेक्निक की पढ़ाई के लिए कोशी क्षेत्र से बाहर जाना पड़ता था। अब वह कमी दूर हुई। यह 3 वर्षीय कोर्स 6 सेमेस्टर का होगा। पॉलिटेक्निक कोर्स करने के बाद रोजगार के बेहतरीन अवसर प्राप्त होगें। पॉलिटेक्निक में नामांकन के लिए कोई भी छात्र जो मैट्रिक पास होगा वो दाखिला ले सकते हैं। इस कोर्स के लिए बिहार स्टुडेंट् क्रेडिट कार्ड और बिहार सरकार की तरफ से ई-कल्याण स्कॉलरशिप की व्यवस्था है। 

मैनेजिंग ट्रस्टी अभिनव पंसारी  ने कहा कि  संस्थान में विद्यार्थीयों के लिए विकसित लैब्स, अनुभवी शिक्षकों की टीम, खेल- कूद की व्यवस्था, प्ले ग्राउंड, हरा- भरा कैम्पस, फ्री वाई- फाई, लाईब्रेरी सहित रिंडीग रुम की सुविधा उपलब्ध है।

(वि. सं.)

मधेपुरा में पॉलिटेक्निक कोर्स की पढ़ाई: एकलव्य इंस्टीट्यूट ऑफ हाइयर एडुकेशन को मिली AICTE से मान्यता मधेपुरा में पॉलिटेक्निक कोर्स की पढ़ाई: एकलव्य इंस्टीट्यूट ऑफ हाइयर एडुकेशन को मिली AICTE से मान्यता Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 03, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.