इस अभियान की अगुवाई मुरलीगंज के अंचलाधिकारी (सीओ) किसलय कुमार ने की। उनके साथ राजस्व कर्मचारी मुन्ना गोप, पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल के जवानों की टीम मौजूद थी। अभियान के तहत अवैध रूप से सड़क किनारे बनाए गए ठेले, दुकानें, टीन शेड और अन्य निर्माण हटाए गए।
अभियान मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 स्थित अंबेडकर विद्यालय परिसर तक पहुंचा, जहां भी अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाया गया। सीओ किसलय कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह निष्पक्ष और पूर्व में प्राप्त लोक शिकायतों के आलोक में की गई है।
स्थानीय लोगों ने पूर्व में नगर पंचायत के वार्ड 11 स्थित अनंत स्थान के पास अतिक्रमण को लेकर लोक शिकायत निवारण केंद्र में आवेदन दिया था। इस शिकायत के आधार पर प्रशासन ने मौके की जांच कर अतिक्रमण को चिह्नित किया और हटाने की प्रक्रिया शुरू की।
सीओ ने अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में दोबारा सड़क या सार्वजनिक स्थलों पर अवैध कब्जा किया गया, तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि नगर क्षेत्र को स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम यातायात योग्य बनाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
प्रशासन की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में संतोष देखा गया। लोगों ने कहा कि अतिक्रमण के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया था। अब सड़कें खुली होने से यातायात में सुविधा होगी और दुर्घटनाओं की आशंका भी कम होगी।

No comments: