बाइक चालक व्यक्ति की अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर की हत्या

मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय कुमारखंड स्थित खेदन महाराज स्थान के समीप मंगलवार को देर शाम साढ़े पांच बजे बेखौफ बाइक सवार अज्ञात अपराधी ने बाइक चालक एक व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई. अज्ञात बाइक चालक को बाइक सवार अपराधी ने सर के बीच के हिस्से में गोली मार दिया. 

स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना कुमारखंड थाने के डायल 112 नम्बर वाहन में प्रतिनियुक्त पुलिस को दिया. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 नम्बर वाहन में प्रतिनियुक्त पुलिस घटनास्थल पर पंहुचकर घायल बाइक चालक व्यक्ति को कुमारखंड सीएचसी लेकर आए. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थित गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस घटना की गंभीरता से छानबीन कर रही है. 

बताया गया कि घायल बाइक चालक व्यक्ति मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के कुरसंडी पंचायत स्थित बासुदेवपुर वार्ड 6 निवासी लक्ष्मीकांत चौधरी का पुत्र अजीत कुमार (38 वर्ष) है. कुमारखंड थानाध्यक्ष पंकज कुमार मय पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जांच में जुटी है. 

थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पंहुचकर घायल बाइक चालक को कुमारखंड सीएचसी लेकर आए. कुमारखंड सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर घायल बाइक चालक की स्थिति चिंताजनक देख बेहतर इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया. जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पंहुचते ही डॉक्टर ने घायल बाइक सवार अजीत कुमार को मृत घोषित कर दिया. घटना की सभी बिन्दु पर गहन रूप से तफ्तीश की जा रही है.

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

बाइक चालक व्यक्ति की अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर की हत्या बाइक चालक व्यक्ति की अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर की हत्या Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 06, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.