घटना की सूचना मिलते ही सीओ आकांक्षा के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी धनंजय कुमार पांडेय घटनास्थल पर पंहुचकर क्षति का आंकलन कर रहे हैं। बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के रामगंज वार्ड 3 में रविवार को तकरीबन साढे चार बजे अचानक मसोमात अलोधनी देवी के घर में आग लग गई। देखते ही देखते म.अलोधनी देवी, राजीव राम, सुमन राम, वासुदेव राम, चन्दन राम व लालो राम का एक-एक घर समेत घर में रखा अनाज, कपड़ा, फर्नीचर, खाने पीने का आदि जलकर राख हो गया।
इस अगलगी की घटना में वासुदेव राम के घर में रखे 2 साईकिल भी जल गया। वहीं सुमन राम के घर में रखा एक बाइक बुरी तरह झुलस गया है। सीओ आकांक्षा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अगलगी की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी धनंजय कुमार पांडेय को घटनास्थल पर भेजा गया है। 4-5 घर जलने की सूचना मिली है। राजस्व कर्मचारी के जांच रिपोर्ट मिलते ही अग्नि पीड़ित के बीच मुआवजा राशि का चेक वितरण करने की कार्रवाई की जाएगी।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी / मधेपुरा टाइम्स)

No comments: