आग लगने से छ: घर समेत लाखों रुपये की संपत्ति जल कर बर्बाद

कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र के कुमारखंड पंचायत स्थित रामगंज वार्ड 3 में अचानक घर में आग लग गई, जिसके कारण 6 परिवार के 6 घर समेत घर में रखे 2 साईकिल, एक बाइक समेत अनाज, खाने पीने का सामान, कपड़ा, फर्नीचर आदि जल कर राख हो गया। 

घटना की सूचना मिलते ही सीओ आकांक्षा के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी धनंजय कुमार पांडेय घटनास्थल पर पंहुचकर क्षति का आंकलन कर रहे हैं। बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के रामगंज वार्ड 3 में रविवार को तकरीबन साढे चार बजे अचानक मसोमात अलोधनी देवी के घर में आग लग गई। देखते ही देखते म.अलोधनी देवी, राजीव राम, सुमन राम, वासुदेव राम, चन्दन राम व लालो राम का एक-एक घर समेत घर में रखा अनाज, कपड़ा, फर्नीचर, खाने पीने का आदि जलकर राख हो गया।

इस अगलगी की घटना में वासुदेव राम के घर में रखे 2 साईकिल भी जल गया। वहीं सुमन राम के घर में रखा एक बाइक बुरी तरह झुलस गया है। सीओ आकांक्षा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अगलगी की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी धनंजय कुमार पांडेय को घटनास्थल पर भेजा गया है। 4-5 घर जलने की सूचना मिली है। राजस्व कर्मचारी के जांच रिपोर्ट मिलते ही अग्नि पीड़ित के बीच मुआवजा राशि का चेक वितरण करने की कार्रवाई की जाएगी। 

(रिपोर्ट: मीना कुमारी / मधेपुरा टाइम्स)

आग लगने से छ: घर समेत लाखों रुपये की संपत्ति जल कर बर्बाद आग लगने से छ: घर समेत लाखों रुपये की संपत्ति जल कर बर्बाद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 04, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.