|नि.सं.|22 सितम्बर 2013|
मधेपुरा के राज इन्फोटेक कंप्यूटर सेंटर
में स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना
अंतर्गत कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर ट्रेड की 6 महीने
की प्रशिक्षण के पश्चात 48 छात्र
छात्राओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर प्रमाण पत्र का वितरण करते हुए मधेपुरा नगर
परिषद् अध्यक्ष विजय कुमार विमल ने छात्रों को आज के समय में कंप्यूटर के पढाई के
महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आज कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर
छात्र आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। कंप्यूटर प्रशिक्षित युवक युवतियों के लिए रोजगार की अनेक संभावनाएं
उपलब्ध हैं। वहीँ उन्होंने संस्थान के निदेशक आर. के. राज को इस योजना को क्रियान्वित करने
के लिए धन्यवाद दिया। निदेशक आर. के. राज ने
कहा की संस्थान उच्च, आधुनिक
एवं गुणवत्तापूर्ण
कंप्यूटर शिक्षण करवाने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। यहाँ छात्रों के लिए
अनेक प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध हैं। मौके पर वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, युवा
शक्ति नगर
अध्यक्ष श्रीकान्त राय, संस्थान
की अध्यक्षा मेघा राज, मैनेजिंग प्रबंधक गुंजन
कुमार,प्रशिक्षक दीपक कुमार, दिलीप कुमार, शक्ति आर्या,
निक्कू नीरज,अंकित,अमित, चन्दन, मनीष, रंजित सहित अन्य छात्र थे।
राज इन्फोटेक में सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र वितरण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 22, 2013
Rating:
No comments: