|राजीव रंजन|14 सितम्बर 2013|
मुरलीगंज थानाक्षेत्र के दीनापट्टी पंचायत के
वृन्दावन निवासी रामचंद्र यादव की आज दोपहर गोली मारकर हत्या कर दी गई.
घटना उस समय की है जब रामचंद्र
यादव बलुआ पुल के पास वृन्दावन जाने वाली सड़क के निकट ही विनोद यादव के पान की
दूकान पर पान खाने रूका था. पान का ऑर्डर दिया और पानी माँगा. उसी समय अज्ञात
अपराधियों ने नजदीक से दो गोलियाँ रामचंद्र यादव के गर्दन और कनपट्टी पर थोक दिया.
घटनास्थल पर ही रामचन्द्र ने दम तोड़ दिया. रामचंद्र के साथ मौजूद उसके बहनोई राजेश
कुमार पर भी हमलावर गोली चलाते भाग गए. मोटरसायकिल से आए अपराधियों को मृतक के
बहनोई ने पहचानने का दावा किया है.
मुरलीगंज थानाध्यक्ष प्रशांत मिश्रा ने बताया कि ये आपसी गैंगवार का
नतीजा है और मृतक आपराधिक छवि का था और उसपर मधेपुरा तथा पूर्णियां जिले में कई
मामले दर्ज थे.
दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या: गैंगवार की आशंका
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 14, 2013
Rating:

No comments: