ग्राहक सेवा एवं हिंदी प्रयोग में अग्रणी बैंक ऑफ़ इंडिया में हिन्दी दिवस

|मुरारी कुमार सिंह|14 सितम्बर 2013|
बैंक ऑफ़ इंडिया, मधेपुरा शाखा द्वारा दिनांक आज 14 सितम्बर 2013 को हिंदी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर नेशनल बैंकिंग ग्रुप (ईस्ट) के महाप्रबंधक श्री अनिल भल्ला जी का सन्देश पाठ श्री हृषिकेश विश्वकर्मा, सहायक प्रबंधक (ऋण) द्वारा किया गया. महाप्रबंधक श्री अनिल भल्ला जी ने अपने सन्देश में कहा कि कठिन हिंदी के बजाए सरल एवं सहज हिंदी का प्रयोग किया जाए. आंचलिक प्रबंधक श्री अमर कान्त मिश्र जी ने अपने सन्देश में कहा कि समस्त स्टाफ सदस्यों को राष्ट्र का गौरव एवं देश की राजभाषा हिंदी में बैंक का सभी कामकाज करना चाहिए. उप-आंचलिक प्रबंधक श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह जी ने अपने सन्देश में सभी स्टाफ सदस्यों को अपना अधिकाधिक कार्य हिंदी में करने के साथ साथ बैंक के व्यवसाय में वृद्धि हेतु हिंदी के प्रयोग पर बल देना चाहिए. वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री अजय कुमार श्रीवास्तव जी ने इस अवसर पर सभी को उदबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में हिंदी, सूचना प्रौद्योगिकी के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छा गयी है. ऐसे में स्टाफ भी इसका अधिकाधिक प्रयोग करके ग्राहकों की भाषा में कार्य करके उन्हें अधिक संतुष्ट कर सकते है. उन्होंने ये भी कहा कि बैंक ऑफ़ इंडिया ग्राहक सेवा एवं हिंदी के प्रयोग दोनों में अग्रणी बैंक है. इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों हेतु आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आशु भाषण प्रतियोगिता में पुरस्कृत स्टाफ सदस्यों के नाम है: श्री हृषिकेश विश्वकर्मा (प्रथम), श्री रोशन कुमार (द्वितीय), सुश्री अश्मि (तृतीय), श्री अमोद कुमार (प्रोत्साहन), सुश्री ज्योति कुमारी (प्रोत्साहन). प्रतियोगिता में सभी स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया जिसमे मुनेश्वर यादव, सी डी पंकज इत्यादि शामिल थे. वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने निर्णायक की भूमिका निभायी. धन्यवाद ज्ञापन श्री रजनीश कुमार द्वारा किया गया.
ग्राहक सेवा एवं हिंदी प्रयोग में अग्रणी बैंक ऑफ़ इंडिया में हिन्दी दिवस ग्राहक सेवा एवं हिंदी प्रयोग में अग्रणी बैंक ऑफ़ इंडिया में हिन्दी दिवस Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 14, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.