बैंक ऑफ इंडिया के स्थापना दिवस 7 सितम्बर को
मधेपुरा जिला मुख्यालय में रक्तदान महादान का आयोजन किया गया. यह आयोजन बैंक ऑफ
इंडिया की मधेपुरा शाखा तथा जिला स्वास्थ्य समिति मधेपुरा के सहयोग से आयोजित हुआ
जिसमें अस्पतालकर्मी, बैंककर्मी तथा अन्य व्यक्तियों ने रक्त दिया.
आयोजन
का उदघाटन मधेपुरा के डीडीसी मोहन प्रकाश मधुकर के हाथों हुआ और जिला स्वास्थ्य
समिति के डीपीएम मो० इमरान ने भी मौके पर अपना रक्त देकर रक्तदान की शुरुआत की.
डीडीसी मोहन प्रकाश मधुकर ने कहा कि रक्तदान स्वस्थ समाज के लिए निहायत आवश्यक है
और इससे जरूरतमंदों की जिंदगी बचाई जा सकती है. वहीँ रक्तदान के बाद डीपीएम मो०
इमरान ने लोगों से रक्तदान का आह्वान करते कहा कि रक्तदान से किसी प्रकार की
कमजोरी नहीं आती है और इससे रक्त लेने वाले व्यक्ति की जहाँ जान बचती है वहीं देने
वाले का भी स्वास्थ्य अच्छा रहता है.
इस मौके
पर बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक व कर्मचारी सहित डा० धीरेन्द्र यादव तथा अन्य कई लोग
भी उपस्थित थे.
बैंक ऑफ इंडिया के स्थापना दिवस पर रक्तदान का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 08, 2013
Rating:
No comments: