|सहरसा से बबली गोविन्द|17 अगस्त 2013|
सदर थाना क्षेत्र के डेंगहा निवासी शंभु साह व बनमा इटहरी
के अफजलपुर निवासी विष्णु प्रभाकर उर्फ युगल किशोर यादव की शुक्रवार की देर रात अपराधियों
ने गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विष्णु कल रात आर्केष्ट्रा देखने डेंगहा गांव गए हुए थे। बदमाशों
इने दोनों की गला रेत कर हत्या कर दी। यादव का बसौना में चिमनी भी है। हत्या के कारणों
का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही
हत्यारों को दबोच लिया जाएगा। इधर, घटना के विरोध में शनिवार को लोगों ने थाना चौक पर सडक़ जाम
कर जमकर नारेबाजी की। आन्दोलनकारी हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग
कर रहे थे।
सहरसा में गला रेत कर दो की हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 17, 2013
Rating:

No comments: