सीडीपीओ मतलब....?:दो साल में बड़े शहर में जमीन और फ़्लैट ...(भाग-2)

|वि० सं०|24 अगस्त 2013|
सीडीपीओ यानि करप्शन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर. गरीब बच्चों के मुंह का निवाला छीनकर अकूत संपत्ति बनाना इनका चरित्र बन चुका है. अधिकाँश सीडीपीओ अब जगह-जगह फ़्लैट खरीद रही हैं या खरीदने की योजना में हैं. विजिलेंस इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो (वीआईबी) ने पटना में जब सीडीपीओ फूलपरी कुमारी को रंगे हाथ 40 हजार रूपये घूस लेते पकड़ा तो इस महारानी के घर से ही 4.74 हजार नकद तथा काफी मात्रा में सोने और चांदी के जेवर भी बरामद हुए. यही नहीं, जो कागजात बरामद हुए वो चौंकाने वाले थे. पटना में जमीन और फ़्लैट तथा बोकारो में भी इसने जमीन और फ़्लैट खरीद रखे थे. बच्चों के निवाले को हड़प कर पटना में खरीदे गए फ़्लैट में मोहतरमा का गृह प्रवेश गिरफ्तारी के तीन दिन पहले ही हुआ था. पकडाए गए घूस अतिरिक्त आंगनबाड़ी केन्द्र में सेविका चयन के लिए मांगे गए थे. सीडीपीओ के द्वारा 50 हजार रूपये की मांग की गई थी.  
      घूस का नंगा खेल पूरे बिहार में चल रहा है. भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले लोगों को चाहिए कि रिश्वतखोर सीडीपीओ को फूलपरी की तरह ही सलाखों के पीछे पहुंचाएं ताकि इनका चाल-चरित्र-चेहरा समाज के सामने उजागर हो सके.
      अगले अंक में हम मधेपुरा के कुछ सीडीपीओ की चर्चा करेंगे. (क्रमश:)
सीडीपीओ मतलब....?:दो साल में बड़े शहर में जमीन और फ़्लैट ...(भाग-2) सीडीपीओ मतलब....?:दो साल में बड़े शहर में जमीन और फ़्लैट ...(भाग-2) Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 24, 2013 Rating: 5

2 comments:

  1. Bihar jaise rajya mein sakari naukri karna badi uplabdhi mani jati hai kyunki business opportunity hai nahi aur corporate job bhi nahi hai..sarkari naukri mein , job ki guarantee , achi salary, corruption ka paisa .ye sab hai..

    sarkari naukri ke liye itna competition hone ki yahi wajah hai....ye log karte kya hain akhir...janta ke tax ke paise ko kharch hi toh karte hai...sabhi jante hai paisa kharch karna asan hai aur kamana mushkil hai...agar itne talented hain yeh log toh business ya agriculture mein ja kar paise kama kar dikhayein...sarkari naukriyon ko kam karna chahiye..isse jante pe tax ka bojha kam hoga

    ReplyDelete
  2. cdpo sevika ka sambandh mahabharat ke duryodhan karan ke tarah hain.
    karan ko pata tha ki duryodhan adharmi hain phair bhi saath tha chuki duryodhan ne karan ko raja banaya tha usi tarah sevika cdpo ko
    lut me share karti hain.cuki cdpo ne galat tarah se sevika ko banya hain.

    ReplyDelete

Powered by Blogger.