|ए.सं.|24 अगस्त 2013|
सिर्फ तीन दिनों के विशेष समकालीन अभियान में
मधेपुरा पुलिस कुल 617 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार 617 अभियुक्तों में
से अजमानतीय धारा लगाए गए 72 अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया, जबकि शेष को जमानतीय
धारा के अंतर्गत जमानत पर रिहा कर दिया गया. 21 अगस्त से 23 अगस्त तक चले इस
अभियान में 23 अगस्त को सबसे अधिक 319 अभियुक्तों को पूरे जिले से गिरफ्तार किया
गया.
यही
नहीं, मधेपुरा पुलिस ने न्यायालय में लंबित 16 वादों में कुल 23 ऐसे अभियुक्तों को
भी गिरफ्तार किया जिनपर स्थायी वारंट निर्गत था और ये मामलों में काफी दिनों से
फरार हल रहे थे.
इस
विशेष समकालीन अभियान में पुरैनी थानाध्यक्ष तथा आलमनगर थानाध्यक्ष के द्वारा
एक-एक मोटरसायकिल भी बरामद किए गए.
स्पेशल ड्राइव में मधेपुरा पुलिस की उपलब्धि: 617 वारंटी गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 24, 2013
Rating:
No comments: