|संवाददाता|18 जुलाई 2013|
जिले के आलमनगर बाजार में कल रात हुई एक दुर्घटना
में युवक के मौत से बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे के दौरान कुछ
असामाजिक तत्वों ने आलमनगर थाना पर जाकर तोडफ़ोड़ को भी अंजाम दिया.
घटना के
बारे में मिली जानकारी के मुताबिक़ देर शाम आलमनगर बाजार से गुजर रहे एक ट्रक के
नीचे आ जाने से एक सायकिल सवार की मौत हो गई. मृतक का नाम रितेश (उम्र 45 वर्ष)
बताया जाता है जो आलमनगर बाजार में ही इलेक्ट्रौनिक की दूकान चलाता था और ये दुर्घटना
तब घटी जब वह दूकान बंद कर घर जाने के लिए निकला था.
युवक की
मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा. इसी दौरान भीड़ में कुछ असामाजिक
तत्व मिल गए जिन्होंने आलमनगर थाना पर प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ किया. इस बावत
आलमनगर थाना में एक एफआईआर दर्ज किया गया है जिसमें 22 लोगों को हिंसक गतिविधियों
के तहत नामजद किया गया है.
दुर्घटना में मौत के बाद किया हंगामा: थाना में तोड़फोड़
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 18, 2013
Rating:

No comments: