|ए.सं.|20 जुलाई 2013|
मधेपुरा जिला मुख्यालय ही क्यों, चोरों ने लगता है
पूरे जिले को अपनी गिरफ्त में लेने की तैयारी कर दी है. बिहारीगंज प्रखंड मुख्यालय
में बीती रात चोरों ने चार दुकानों का शटर उलटाकर लाखों रूपये मूल्य के सामान पर
हाथ फेर दिया. दूसरी तरफ बिहारीगंज पुलिस रात भर खर्राटे मार कर सोती रही.
शुक्रवार
की रात की चोरी की चार घटनाओं से बिहारीगंज के व्यापारी दहशत में आ चुके हैं.
चोरों ने गत रात को बस स्टैंड रोड में ही महादेव ट्रेडर्स, रामतार स्वर्णकार, अजय
सिंह और प्रशांत सिंह की दूकान को निशाना बनाते हुए शटर तोड़कर घटना को अंजाम दिया.
पीड़ित व्यवसायी जहाँ लाखों के सामान चोरी चले जाने से सदमे में हैं वहीँ कुछ लोगों
का ये भी कहना है कि बिहारीगंज की पुलिस का ध्यान इनदिनों पैसे कमाने पर चला गया
है और कानून व्यवस्था चरमरा गई है.
चोर मस्त, पुलिस पस्त: बिहारीगंज में सीरियल चोरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 20, 2013
Rating:
No comments: