अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की ओर से जिला
मुख्यालय स्थित मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा के प्रांगण में आज से तीन दिवसीय
विश्वविद्यालय अभ्यास वर्ग कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई. इस मौके पर प्रदेश
मंत्री प्रवीण कुमार ने यूपीए सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार समेत उत्तर
भारत के छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे यूपीएससी, आईआईटी, मेडिकल और
बैंकिंग आदि की परीक्षा में सफल होने से एक साजिश के तहत वंचित किया जा रहा है.
श्री कुमार
ने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था चिंताजनक स्थिति से गुजर रही है. कई वर्ष से
कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होना, स्थायी कुलपति की नियुक्ति नहीं किया
जाना तथा सत्र का अनियामितिकरण गिरती शिक्षा व्यवस्था का प्रमाण है. इसके लिए अखिल
भारतीय विद्यार्थी परिषद् चरणबद्ध आंदोलन करेगी.
इस मौके
पर प्रदेश महामंत्री हिमांशु यादव, विभाग संयोजक राहुल यादव, पूर्व प्रदेश
उपाध्यक्ष राम कुमार कर्ण, जिला संयोजक बालकृष्ण पटेल, सत्यवान मालाकार, प्रदेश
कार्य समिति सदस्य आशुतोष मिश्रा, शशिशेखर आदि मौजूद थे.
एबीवीपी का तीन दिवसीय विश्वविद्यालय अभ्यास वर्ग शुरू
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 22, 2013
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 22, 2013
Rating:

No comments: