|संवाददाता|07 जून 2013|
मधेपुरा और पूर्णियां में दर्जनों डकैती कांड का आरोपी और सरगना भुट्टो मियां
और कारी मियां आखिर मधेपुरा पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. पुलिस को मिली गुप्त सूचना
के आधार पर भर्राही ओपी अध्यक्ष राम इकबाल यादव ने सुरक्षा बालों के साथ मिलकर
दोनों डकैत सरगना मो० अली हुसैन उर्फ भुट्टो मियां तथा मो० रज्जाक उर्फ कारी मियां
को धर दबोचा.
दोनों कुख्यातों पर गत वर्ष
कुमारखंड थानान्तर्गत बेसाढ़ गाँव में प्रमोद यादव के घर डकैती, खुर्दा करुवैली के
पंकज कुमार साह के घर डकैती, बिहारीगंज में जूट कॉर्पोरेशन में डकैती समेत मधेपुरा
व् पूर्णियां के दर्जनों अपराध के आरोप हैं. आरोपी पूर्णियां जिले के बनमनखी थाना
के मनखवा गाँव का निवासी है.
दर्जनों मामले का वांछित कुख्यात डकैत सरगना गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 07, 2013
Rating:

No comments: