
मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थानाक्षेत्र के चम्पानगर गिद्धा
गाँव में एक महिला के घर में दुष्कर्म की नीयत से घुसे गाँव के ही अजय चौहान तथा मुकेश
चौहान नामक युवकों ने दुष्कर्म में असफल होने पर महिला की गोद से उसकी एक वर्षीया
बच्ची को छीनकर पटक कर बच्ची की छाती पर चढ़कर हत्या कर दी. जानकारी मिलते ही
ग्रामीणों ने आरोपी एक युवक अजय चौहान को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया
जाता है कि घटना के समय युवक नशे में था. दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया.
घटना की
पुष्टि करते हुए मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृत बच्ची का पोस्टमार्टम
और महिला का मेडिकल जांच कराया जा रहा है. रिपोर्ट आज ही लेकर कल इस मामले में
आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि ये एक घृणित
सामाजिक अपराध है और इस मामले का निष्पादन स्पीडी ट्राइल के द्वारा कराया जाएगा
ताकि समाज में हो रहे इस तरह के अपराधों में कमी लाई जा सके.
दुष्कर्म में असफल होने पर पीडिता की बच्ची की हत्या: गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 07, 2013
Rating:

No comments: