विश्व स्वास्थ्य दिवस पर दी गई हाइपरटेंशन के बारे में अदभुत जानकारी

 |ए.सं.| 07 अप्रैल 2013|
मधेपुरा जिला मुख्यालय के आई.एम.. भवन में रेडक्रास सह आई.एम.. मधेपुरा शाखा द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संध के जिला अध्यक्ष डॉ० अरूण कुमार मंडल के द्वारा किया गया. इस मौके पर उच्च रक्तचाप विषय पर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया। परिचर्चा को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ० ए.के. मंडल ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस पूरे विश्व में स्वास्थ्य के जागरूकता के लिए डब्ल्यूएचओ ने वर्ष 1948  में स्वास्थ्य एसेम्बली में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में घोषित किया था. उसी दिन से हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. प्रति वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अलग-अलग स्वास्थ्य समस्याओं पर परिचर्चा का आयोजन किया जाता है ताकि आम लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सके. डॉ० मंडल ने कहा कि उच्च रक्त चाप एक गुप्त जानलेबा बीमारी है और कब किस को अपने चपेट में ले लेगा ये कहना मुश्किल है. उच्च रक्त चाप से किडनी फेल्योर, हार्ट अटैक, लकवा,  अंधापन आदि हो सकता है. यदि सही समय पर इलाज नही हुआ तो इससे बचना मुश्किल हो सकता है. डा0 मंडल ने कहा कि एक पंक्ति में ये कहा जा सकता है कि अगर किसी भी बीमारी से बचना है तो सबसे पहले स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और अपने खान-पान को सुधारना होगा. आई.एम.ए. के सचिव डॉ० सच्चिदानन्द यादव ने कहा कि इस बीमारी के होने का मुख्य कारण है शारीरिक कार्य नहीं करना, चर्बीदार चीज खाना, चिंतित रहना और मोटापा-डाइबिटीज इत्यादि. यदि हमलोग रहन-सहन में सुधार कर साधारण और शुद्ध भोजन समय से करें तो इस जानलेबा बीमारी से बचा जा सकता हैं. डॉ० यादव ने कहा कि आज विश्व में हर तीसरा व्यक्ति इस रोग का शिकार है. उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रिका में उच्च रक्त चाप से सबसे अधिक लोगों की मृत्यु हो रही है और दूसरे नम्बर पर यूरोपियन देशों का स्थान आता है तथा भारत भी इस बीमारी के मामले में किसी से पीछे नहीं है. डॉ० यादव ने कहा कि जिस तरह मोबाइल का प्रचलन बढा है और इससे गरीब तबके के लोग भी वंचित नही है ठीक उसी तरह इस बीमारी से कोई भी अछूता नहीं है. पहले ये बीमारी अमीरों की बीमारी मानी जाती थी, लेकिन अब इससे लाल कार्डधारी भी अछूते नहीं है. कार्यक्रम में शहर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० यू. के. राजा, चक्षु रोग विशेषज्ञ डॉ० मिथिलेश कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ० नायडू कुमारी, डेंटिस्ट डॉ० रिंकी, नेत्र चिकित्सक डॉ० आनंद, डॉ० सचिन, आदि ने भी उच्च रक्त चाप पर विस्तार से चर्चा की तथा इससे बचने के उपाय बताये. कार्यक्रम के अंत में डॉ उजित कुमार राजा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर दी गई हाइपरटेंशन के बारे में अदभुत जानकारी विश्व स्वास्थ्य दिवस पर दी गई हाइपरटेंशन के बारे में अदभुत जानकारी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 07, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.