|संवाददाता| 30 अप्रैल 2013|
कांग्रेस नेता प्रो सूरज यादव की माता जी और मधेपुरा के 'साईं प्लाजा' की मालकिन श्रीमति सीमा यादव का आज, मंगलवार 30 अप्रैल को नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में देहांत हो गया। श्रीमति सीमा यादव का जन्म वैशाली जिले के पातेपुर ग्राम में 25 दिसंबर, 1945 को हुआ था। श्रीमति सीमा यादव मधेपुरा के पूर्व वरिष्ठ अधिवक्ता स्व रमेश चन्द्र यादव की धर्मपत्नी थी और बिहार-उड़ीसा विधान परिषद् के पूर्व एम् एल सी और भागलपुर जिला परिषद् के पूर्व अध्यक्ष स्व० भुवनेश्वरी प्रसाद मंडल की पुत्रवधू थी।
श्रीमति सीमा यादव का अंतिम संस्कार बुधवार 1 मई को हरिद्वार में होगा। उनका श्राद्ध क्रिया मधेपुरा में 11 मई को होगा।
श्रीमति सीमा यादव अपने पीछे प्रो सूरज यादव के अलावे दो अन्य पुत्र संजीव कुमार, संदीप कुमार एवं एक पुत्री शोभा राय तथा दो पोते, तीन पोतियों को छोड़ कर गयी हैं।
कांग्रेस नेता प्रो सूरज यादव की माता जी और मधेपुरा के 'साईं प्लाजा' की मालकिन श्रीमति सीमा यादव का आज, मंगलवार 30 अप्रैल को नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में देहांत हो गया। श्रीमति सीमा यादव का जन्म वैशाली जिले के पातेपुर ग्राम में 25 दिसंबर, 1945 को हुआ था। श्रीमति सीमा यादव मधेपुरा के पूर्व वरिष्ठ अधिवक्ता स्व रमेश चन्द्र यादव की धर्मपत्नी थी और बिहार-उड़ीसा विधान परिषद् के पूर्व एम् एल सी और भागलपुर जिला परिषद् के पूर्व अध्यक्ष स्व० भुवनेश्वरी प्रसाद मंडल की पुत्रवधू थी।
श्रीमति सीमा यादव का अंतिम संस्कार बुधवार 1 मई को हरिद्वार में होगा। उनका श्राद्ध क्रिया मधेपुरा में 11 मई को होगा।
श्रीमति सीमा यादव अपने पीछे प्रो सूरज यादव के अलावे दो अन्य पुत्र संजीव कुमार, संदीप कुमार एवं एक पुत्री शोभा राय तथा दो पोते, तीन पोतियों को छोड़ कर गयी हैं।
नहीं रहीं स्व० रमेश बाबू की धर्मपत्नी श्रीमति सीमा यादव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 30, 2013
Rating:

क्या सीरत क्या सूरत थी
ReplyDeleteमाँ ममता की मूरत थी
पाँव छुए और काम बने
अम्मा एक महूरत थी
... ...
बस्ती भर के दुख सुख में
एक अहम ज़रूरत थी
सच कहते हैं माँ हमको
तेरी बहुत ज़रूरत थी.
क्या सीरत क्या सूरत थी
ReplyDeleteमाँ ममता की मूरत थी
पाँव छुए और काम बने
अम्मा एक महूरत थी
... ...
बस्ती भर के दुख सुख में
एक अहम ज़रूरत थी
सच कहते हैं माँ हमको
तेरी बहुत ज़रूरत थी.