टोटल लोड शेडिंग: बिजली संकट से जूझता मधेपुरा

|वि० सं०| 10 अप्रैल 2013|
मधेपुरा इस दिनों फिर से गहरे बिजली संकट से जूझ रहा है. गर्मी के चढ़ते ही बिजली ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. दिन भर में एक-दो घंटे बिजली से काम चलाकर भी लोग कमोबेश संतुष्ट ही नजर आ रहे हैं.
      मधेपुरा में इन दिनों बिजली की दुर्दशा के कारणों पर यदि बिजली विभाग के एसडीओ अभय रंजन को सुनें तो उनका कहना है कि मधेपुरा में इन दिनों टोटल लोड शेडिंग है. कब बिजली आयेगी और कितने देर के लिए कहना मुश्किल है. स्थिति भी सुधरने के बारे में कुछ कहना मुश्किल है. जब हमें पॉवर मिलता है हम शहर या जिले को बिजली दे पाते हैं. ऊपर से ही प्रॉब्लम है.
   बिजली संकट के कारण जिले के उद्योग-धंधे चौपट हैं और जिले का विकास गर्त में ही नजर आ रहा है. गर्मी में रातों कि नींद हराम हो चुकी है और उचटती नींद के बीच देखे सपनों में लोगों को यहाँ के बड़े नेता दिख रहे हैं.
टोटल लोड शेडिंग: बिजली संकट से जूझता मधेपुरा टोटल लोड शेडिंग: बिजली संकट से जूझता मधेपुरा  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 10, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.