डीडीसी के आदेश को मनरेगा पीओ ने दिखाया ठेंगा

|ए.सं.|05 मार्च 2013|
उप विकास आयुक्त मधेपुरा के पत्रांक 1460 दिनांक 23.07.2012 के पत्र के आलोक में कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा प्रखंड घैलाढ़ द्वारा ग्राम, पंचायत झिटकिया दके मनरेगा योजना की राशि वसूल कर मनरेगा मद में जमा करने एवं स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश कागज़ पर ही सिमट कर रह गया है.
      कोसी प्रमंडलीय भ्रष्टाचार निवारण संगठन के अध्यक्ष एवं व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता राजीव जोशी ने काफी मशक्कत के बाद सूचना के अधिकार के तहत जब जानकारी प्राप्त की तो पाया कि ग्राम पंचायत झिटकिया के मुखिया तथा पंचायत सचिव द्वारा वित्तीय वर्ष 2008-09 तथा 2009-10 में कुल 5,34,685 रूपये का गबन किया गया. श्री जोशी ने बताया कि इस पैसे को जमा करने के आदेश सम्बंधित कार्यक्रम पदाधिकारी को डीडीसी ने दिए थे और साथ ही दोषियों पर एफआईआर के आदेश भी दिए गए, पर अब तक इस सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नहीं होना जिला प्रशासन पर एक सवालिया निशान की तरह है.
डीडीसी के आदेश को मनरेगा पीओ ने दिखाया ठेंगा डीडीसी के आदेश को मनरेगा पीओ ने दिखाया ठेंगा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 05, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.