बिहार बचाओ यात्रा के दौरान मंगलवार को मधेपुरा
पहुंचे लोजपा सुप्रीमो तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने नीतीश सरकार
के सुशासन के दावे को छलावा बताया. उन्होंने कहा कि नीतीश के शासन के दौरान बिहार
में हत्या, अपहरण और लूट की घटनाओं पर लगाम नहीं लग सका. सरकार की सारी योजनाओं
में लोट-खसोट चल रहा है. बी.एन.मंडल स्टेडियम में भारी भीड़ को संबोधित करते हुए
श्री पासवान ने कहा कि सरकार ने घर-घर शराब पहुंचा कर अपने राजस्व को बढ़ाया है.
महादलितों को तीन डिसमिल जमीन देने के नाम पर ठगा गया है. नियोजित शिक्षकों को
नियमित करने में सरकार की टाल-मटोल उसकी मंशा को दर्शाता है. सीएजी रिपोर्ट में भी
इस सरकार पर घोटाले के आरोप लगे हैं.
अपने
भाषण के दौरान लोजपा सुप्रीमो ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश के
मुताबिक जब बिहार का इतना विकास हो ही गया है तो फिर इसे विशेष राज्य का दर्जा
क्यों चाहिए ?
लोजपा
सुप्रीमो के मधेपुरा पहुँचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया.
बिहार बचाओ यात्रा: सूबे की सरकार पर बरसे रामविलास
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 20, 2013
Rating:

No comments: