गजेन्द्र ना० यादव बने अध्यक्ष और जवाहर झा फिर सचिव

गजेन्द्र ना० यादव बने अध्यक्ष
जवाहर झा-सचिव की दूसरी पारी
(18 जनवरी 2013)
जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव 2013 के परिणाम सामने हैं. दिग्गजों की टक्कर में अध्यक्ष पद के जीत का सेहरा वरीय अधिवक्ता गजेन्द्र नारायण यादव के सर बंधा. उन्होंने कड़ी टक्कर में वरीय अधिवक्ता धीरेन्द्र झा को 52 मतों से पराजित कर दिया. धीरेन्द्र झा को 203 मत मिले जबकि गजेन्द्र नारायण यादव को कुल 255 मत प्राप्त हुए.
      प्रधान सचिव के पद पर एक बार फिर से जवाहर झा काबिज हुए और उन्होंने 255 मत लाकर अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी कृत नारायण यादव को 111 मतों से पराजित कर दिया. वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए कुछ पूर्व में भी कोषध्यक्ष रहे लालन प्रसाद सिंह विजयी हुए.
उपाध्यक्ष के तीन पद के लिए अधिवक्ता सी.डी. सिंह, अशोक दास और श्यामल किशोर यादव विजयी हुए. सहायक सचिव के लिए राज कुमार गोपाल, जय नारायण यादव तथा सीताराम पंडित चुने गए. वहीं संयुक्त सचिव के लिए सदानंद यादव, गजेन्द्र कुमार यादव तथा रविन्द्र कुमार जीते.
अधिवक्ता संघ के कार्यकारिणी सदस्य बने भूपेंद्र प्रसाद यादव, बालकृष्ण कुमार, प्रभात कुमार, रविन्द्र कुमार मंडल, सोहन लाल गुप्ता, गजेन्द्र यादव तथा विजय शंकर वर्मा.
      मतगणनास्थल पर मौजूद पूर्व के सहायक सचिव दिलीप कुमार यादव तथा अधिवक्ता नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कार्यकाल में सचिव के सराहनीय कार्यों के आधार पर उनकी जीत पूर्व से ही तय मानी जा रही थी तथा सुलझे हुए व्यक्तित्व के नए अध्यक्ष गजेन्द्र नारायण यादव से अधिवक्ता संघ के लोगों को खासी उम्मीद जगी है.
(वि.सं.)
गजेन्द्र ना० यादव बने अध्यक्ष और जवाहर झा फिर सचिव गजेन्द्र ना० यादव बने अध्यक्ष और जवाहर झा फिर सचिव Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 18, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.