
मौके पर उन सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी मौजूद थे. अभिभावक के सामने बच्चों को पुरस्कृत करना न केवल विद्यालय परिवार के लिए बल्कि छात्र-छात्राओं के अभिभावक के लिए भी एक रोमांचक पल था. पुरस्कृत होने वाले सभी बच्चे के मन में अपने पोजीशन को कायम रखने के संकल्प को स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता था. अभिभावक के सामने बच्चों को पुरस्कृत होते हुए देखकर जैसे लग रहा था अभिभावक जो अपने बच्चों के लिए मेहनत करते हैं उनका मेहनत रंग ला रहा था.
कार्यक्रम की शुरुआत वेलकम सॉन्ग से हुई, बाद में विद्यालय के लगभग सभी बच्चों को जिन्होंने विद्यालय के वार्षिकोत्सव में भाग लिया था उन्हें भी पुरस्कृत किया गया. प्राचार्य रेखा गांगुली ने भी अपने संबोधन के दौरान सभी सफल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अभिभावकों से ऐसा ही सहयोग विद्यालय के प्रति बनाए रखने की अपील की. मौके पर उपस्थित सभी अभिभावकों ने एक स्वर से ऐसे कार्यक्रम के लिए विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं प्राचार्या को धन्यवाद कहा.
वहीं इसी दौरान हुए फोटो सेशन में बच्चों के साथ अभिभावकों का फोटो शूट करवाना एक रोमांचकारी पल था. अभिभावक इस यादगार पल को अपने कैमरे में सहेज लेना चाहते थे. अंत में विद्यालय की प्राचार्या की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया गया और अपनी ओर से पुनः अभिभावकों को पूरी तरह आश्वस्त किया कि उनका जो संकल्प छात्र-छात्राओं के लिए है वह आज भी कायम है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 06, 2025
Rating:


No comments: