निर्माण में लूट: बन रहा है मौत का विद्यालय

 नि० प्र०/02/12/2012
जिले के गम्हरिया प्रखंड के महंथ हरिहर उच्च विद्यालय रानी पोखर के कैम्पस में 35 लाख रूपये की लागत से बन रहा है मौत का भवन. यह दो-मंजिला भवन पठान-पाठन के उद्येश्य से बनाया गया. इस भवन के निर्माण में लूट का आलम यह है कि इस भवन में अब सिर्फ लकड़ी का काम बाक़ी है परन्तु भवन धाराशायी होने की स्थिति में आ गया है. निर्माण कार्य के प्राक्कलन की धज्जियाँ उड़ायी गयी है और ठेकेदार ने जम कर घटिया सामग्री का प्रयोग किया है. हालत यह है कि भवन पूरी तरह बनकर तैयार होने से पहले ही जगह-जगह दरकने लगा है. भवन की छत व दीवार दरकने लगी है और अंदर की छत मिट्टी की तरह झड़ कर गिरने लगी है. गाँव के लोगों जिन्होंने भवन को शुरू से ही बनते देखा है का कहना है कि इसमें घटिया बालू, नकली सीमेंट और तीन नंबर के ईंट का इस्तेमाल किया गया है.
            जाहिर सी बात है यदि इस भवन की छत के नीचे छात्र बैठ कर पढते हैं तो कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना होने से ये भवन मौत का भवन साबित हो सकता है. हैरत की बात तो ये है कि यहाँ के प्रधानाध्यापक राज कुमार यादव को ये नहीं पता है कि इस भवन को कौन बना रहा है. मीडिया के पहल पर एसडीओ संजय कुमार निराला ने इस भवन की जांच की और कार्यवाही करने की बात कही. पर आवश्यकता है इस भवन में पढाई शुरू होने से पहले ही कार्यवाही की जाय ताकि इसे मौत का भवन बनने से रोका जा सके.
निर्माण में लूट: बन रहा है मौत का विद्यालय निर्माण में लूट: बन रहा है मौत का विद्यालय Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 02, 2012 Rating: 5

1 comment:

  1. ASHISH [old student of MAHANTH HARIHAR HIGH SCHOOL RANIPOKHAR]Monday, 03 December, 2012

    nitish sarkar ke susasan ka ye kamal hai,aaj ke samay me education par bihar ke kul bajat ka 19.31% rasi kharch ho raha hai lekin teachar ko majduro ke barabar pement diya ja raha hai.. bajat ke rasi ko alag-alag kamo ka hawala dekar luta ja raha hai..or sarkar aakh band kar so rahi hai, use kon jagaye or ye sab hal bataye ki susasan me ye kya ho raha hai .....

    ReplyDelete

Powered by Blogger.