दीपावली में सजा बाजार, अंत समय तक हो रही खरीददारी

संवाददाता/13/11/2012
आज दीपावली के अवसर पर जिले में जोर-शोर से तैयारी हो रही है. लोगों ने जहाँ घरों और आसपास की साफ़-सफाई भी अच्छी तरह की है वहीं आज की रात अपने घरों को जगमगाते दीखने के लिए भी अलग-अलग तरह की व्यवस्था की जा चुकी है. प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाने वाले इस त्यौहार के लिए बहुत सारे लोगों ने अपने घरों को इस बार भी बल्वों से सजा रखा है. और इस बार भी इनमें से अधिकाँश घरों पर चायनीज बल्व का कब्ज़ा कायम है.
            पूजा के सामान तथा पटाखों की दूकान पर आज सुबह से ही लोगों की बड़ी भीड़ देखी जा रही है. मिठाइयों और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की खरीद भी जम कर हो रही है. बाजार में लोगों की भीड़ के कारण बार-बार जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है.
            शहर में कई जगह आज रात जुआ खेलने की भी तैयारी हो चुकी है जिसमे कोई होगा कंगाल तो कोई ,मालामाल.
दीपावली में सजा बाजार, अंत समय तक हो रही खरीददारी दीपावली में सजा बाजार, अंत समय तक हो रही खरीददारी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 13, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.