मधेपुरा में बने लोहे की नाव का हुआ सफल परीक्षण

 नि०प्र०/07/10/2012
मधेपुरा में बने लकड़ी के नाव तो अब तक बिहार के कई बाढ़ पीड़ित जिलों को राहत पहुंचा ही रहा था. पर अब मधेपुरा में परीक्षण के तहत बने लोहे की नाव शायद पूरे बिहार को एक नई दिशा देगा. जिला मुख्यालय के कॉमर्स कॉलेज के पास के रविन्द्र शर्मा ने लोहे की नाव बना कर इलाके के लोगों को अचंभित कर दिया. यही नहीं इस लोहे की नाव का परीक्षण भी सुपौल के आपदा पदाधिकारी की उपस्थिति में किया गया और परीक्षण के मानदंडों पर यह लोहे की नाव बिलकुल ही खरा उतरा. अब तो सुपौल के आपदा पदाधिकारी ने बिहार सरकार से इस नाव को खरीदने की अनुमति
            बता दें कि मधेपुरा की बनी नावें सुपौल प्रशासन भी खरीद करती है और आसपास के कई अन्य बाढ़ प्रभावित जिलों में भी मधेपुरा की बनी नावों की आपूर्ति होती है.
बेहतर है लोहे की नाव : निर्माता रविन्द्र शर्मा लोहे की नाव को लकड़ी की नाव की तुलना में बेहतर बताते हैं. कहते हैं इस नाव की लागत तो कम है ही सबसे बड़ी बात है कि लकड़ी की नाव किसी चीज से टकरा जाने पर जल्द ही दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है, पर लोहे की नाव बहुत हद तक सुरक्षित है. लकड़ी के नाव की मजबूती कुछ कम तो होती ही है साथ ही पानी में ज्यादा फूलकर इसका वजन भी बढ़ जाता है. लकड़ी के नाव में अक्सर छेद हो जाने की शिकायत मिलती है जिसके बाद नाव डूबने का खतरा बढ़ जाता है. पर लोहे की नाव इस सारे खतरों से परे है.
      पर्यावरण प्रेमी भानु प्रताप मंडल इस लोहे की नाव से काफी खुश हैं. वे कहते हैं कि लकड़ी की नावों को बनाने के लिए पेड़ों की कटाई होती थी जिससे पर्यावरण को नुक्सान पहुँचता था. पर अब मधेपुरा के बने लोहे के नाव अब पर्यावरण के पैमाने पर भी फिट बैठता है. 
मधेपुरा में बने लोहे की नाव का हुआ सफल परीक्षण मधेपुरा में बने लोहे की नाव का हुआ सफल परीक्षण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 07, 2012 Rating: 5

1 comment:

  1. CHANDRAHAS KUMAR MADHEPURA BHIRKHIMonday, 08 October, 2012

    Main iss lohe ki nao ki sabse badi khasiyat ki tariph karunga ki iski aayu lakri ki se behatar hi hogi .Bahar ke aise sabhi pranto inki kharid karni chahiye....
    ye agar still sheet ka banaya jay to or behatar hoga or iski aayu 100sal se kam nahi hogi ..
    bihar sarkar se main apil karna chauanga ki iski akriti or size ko ek naya aayam dene ke liye flood engineer se sampark karke or behtar banwawen.........
    it is a best water travelling with an iron boat. if an engine set this boat then the boat is most popular wih a high speed....
    --------------- CHANDRAHAS "CHANCHAL"

    ReplyDelete

Powered by Blogger.