सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मधेपुरा बना है
लूट-खसोट का अड्डा और लाखों रूपये का गोलमाल कर भ्रष्टाचार की गंगोत्री में आकंठ
डूबे हैं जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अनंत कुमार. लूट का आलम यह है कि स्वयं के नाम से
चेक भुनाकर डकार गए हैं योजनाओं की राशि.
ज्ञातव्य
है कि वर्ष 2008-09 से वर्ष 2011-12 तक विभिन्न योजना मदों खासकर विशेष अंगीभूत
योजना, विशेष प्रचार-प्रसार योजना, बाह्य प्रचार योजना, सूचना का अधिकार, बिहार
दिवस, नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन योजना, मतदाता जागरण योजना और सूचना भवन सौन्दर्यीकरण
हेतु लगभग 23 लाख 53 हजार रूपये का सरकारी आबंटन जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय
मधेपुरा को प्राप्त हुआ और प्राप्त हुए आबंटन के विरूद्ध व्यय भी लगभग उतना ही
दर्शाया गया है.

इतना ही नहीं जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी
मधेपुरा ने योजना कार्यों के भुगतान सम्बन्धी कई चेक स्वयं के नाम से भुनाकर लाखों
रूपये सीधे तौर पर गबन किये हैं.
लाखों
लाख रूपये के गबन की इस मामले पर समुचित कार्यवाही हेतु जिला पदाधिकारी एवं पुलिस
अधीक्षक मधेपुरा को संदर्भित किया जा चुका है. बस इन्तजार है कार्यवाही का जिसे आप
पाठकों तक हम अवश्य ही पहुंचाएंगे.
अपने ऊपर लगाए गए आरोपों के बावत जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अनन्त कुमार ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं और उन्होंने नियमानुकूल सारे काम किये हैं.
अपने ऊपर लगाए गए आरोपों के बावत जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अनन्त कुमार ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं और उन्होंने नियमानुकूल सारे काम किये हैं.
सूचना-जनसंपर्क कार्यालय में लाखों रूपये का गोलमाल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 07, 2012
Rating:
No comments: