संवाददाता/26/09/2012
मधेपुरा में चल रहा गणपति महोत्सव इन दिनों
श्रद्धालुओं के लिए बड़ा आकर्षण बना हुआ है.शाम होते ही भक्तों खास कर महिलाओं की
बड़ी भीड़ पुरानी कचहरी स्थित बड़ी महावीर मंदिर में जमा हो जाती है, जहाँ घंटे भर नगारों
की थाप पर श्रद्धालु तालियाँ बजाकर झूमते रहते हैं.भव्य सजे पंडाल और खूबसूरत
गणपति की मूर्ति को लोग निहारते रहते हैं.आरती के समय पंडाल भीड़ से खचाखच भरा रहता
है.करीब एक घंटे तक आरती का कार्यक्रम चलने के बाद प्रसाद वितरण तक लोगों की भीड़
यहाँ जमी रहती है.गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया, एक दो तीन चार, गणपति की
जयजयकार के उदघोष करते समय भक्त कुछ ज्यादा ही उत्साहित दिखते है.
‘एक दो तीन चार- गणपति की जयजयकार’ से गूंजा मधेपुरा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 26, 2012
Rating:

No comments: