बीएड नामांकन के शुल्क को वापस करने की मांग को लेकर
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने विश्वविद्यालय में जम कर बवाल
काटा. बता दें की बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय के अंतर्गत कई सरकारी कॉलेजों में बीएड
के नामांकन के लिए 56 हजार रू० शुल्क निर्धारित किये गए हैं. जो इस पिछड़े इलाके के
लिए अत्यधिक है. उग्र छात्रों का कहना था कि
विश्वविद्यालय प्रशासन ऐसा कर गरीब
छात्रों के साथ नाइंसाफी कर रही है.

एबीवीपी
के छात्रों ने इस मुद्दे पर आज प्रभारी कुलपति का घेराव किया और कुलपति कार्यालय
पहुँच कर जम कर नारेबाजी की, फिर वहीं बाहर रखे उपस्कर आदि को तोड़फोड़ कर अपना
विरोध जताया. छात्रों ने कहा कि यदि बीएड नामांकन के शुल्क में कमी नहीं की गयी तो
उनका आंदोलन और भी तेज होगा.
प्रभारी
कुलपति के आश्वासन के बाद किसी तरह छात्र शांत हुए.
बी.एड. में अत्यधिक शुल्क को लेकर विश्वविद्यालय में तोड़फोड़
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 26, 2012
Rating:

ye kaise student hain jo tod fod karte hain. ye kaise teacher honge ,anuman lagana mushkil nahi hai..
ReplyDeleteye kaise student hain jo tod fod karte hain. ye kaise teacher honge ,anuman lagana mushkil nahi hai..
ReplyDelete