रूद्र ना० यादव/09 सितम्बर 2012
जिले में भूमि विवाद के मामले में कमी आती नहीं दीख
रही है.उदाकिशुनगंज थाना के करौती गाँव में तो एक भूमि विवाद ने एक बच्चे की
जिंदगी ही तबाह कर दी.घटना के बारे में बताया जाता है कि करीब दस दिन पूर्व भूमि
विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गयी जिसमे पास खड़े 8 वर्षीय बच्चे अंगेश के
आँखों में चोट लगी और फिर उसकी आँखें खुल नहीं पाई.माँ गीता देवी के बयान पर गाँव
के बलराम साह, राजो साह और सुखराम साह के विरूद्ध उदाकिशुनगंज थाने में प्राथमिकी
तो दर्ज करा दी गयी पर इस बीच गाँव में पंचायत के द्वारा गीता देवी को न्याय
दिलाने की बात मुखिया तथा कुछ ग्रामीणों ने कही जिसके कारण गीता देवी के द्वारा भी
मामले को प्रकाश में लाने में देर हो गयी.उधर पैसे के अभाव में बेटे अंगेश का इलाज
नही हो सका और अब जब चिकित्सकों ने अंगेश को देखा तो पाया कि उसकी दोनों आखों की
रोशनी चली गयी है.
इस पूरी
घटना का सबसे दुखद पहलू यह है कि बड़ों की लड़ाई में एक बच्चे की जिंदगी बर्बाद होकर
रह गयी और माँ के सामने भी इस घटना से अँधेरा छा गया है.मारपीट करने वाले सारे
अभियुक्त फरार हैं.
भूमि विवाद में मारपीट में बच्चा हुआ अंधा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 09, 2012
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 09, 2012
Rating:

No comments: