संवाददाता/14 सितम्बर 2012
मधेपुरा के एक न्यायालय ने आज एक आपसी रंजिश के कारण
हुई हत्या के एक मामले में दोषी पाकर दो अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा सुना
दी.मामला मुरलीगंज थाना के हरिपुर कला गाँव से सम्बंधित है जिसमें विमल यादव नामके
एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी.घटना आपसी रंजिश का है जिसमें गाँव के निरंजन
यादव के खेत में धान काटने को लेकर विवाद हुआ था.कहते हैं कि इस विवाद के बाद
निरंजन यादव के एक सहयोगी विमल यादव ने धान काटने के आरोपी लोगों के घर पर जाकर
लूट-पाट व आगजनी की घटना को अंजाम दिया था.बाद में जब विमल यादव की हत्या अज्ञात
लोगों ने कर दी तो रामनारायण यादव ने पूर्व की दुश्मनी का हवाला देते हुए वकील
यादव, अर्जुन यादव तथा अभिनन्दन यादव को नामजद अभियुक्त बनाया था.
मधेपुरा
के प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामलखन यादव ने इस वाद में दो
अभियुक्तों निरंजन यादव तथा अर्जुन यादव को दोषी पाकर आजीवन कारावास की सजा सुना
दी तथा अभियुक्तों को पचास-पचास हजार रूपये का जुर्माना भी भरने का आदेश दिया.
हत्या के मामले में दो को हुआ उम्रकैद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 14, 2012
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 14, 2012
Rating:

No comments: