मध्यान्ह भोजन का चावल चुराने से रोका तो दबिया से काटने दौड़ा

पीड़िता लीला
संवाददाता/03 सितम्बर 2012
मध्यान्ह भोजन के नाम पर जिले भर में लूट का माहौल बना हुआ है.विद्यालय के शिक्षक और समिति के सचिव बच्चों का पेट भरने की बजाय खुद मुंह बाए खड़े रहते हैं.जिले के मधेपुरा प्रखंड के मानपुर गोढ़ीयारी गाँव में नवसृजित विद्यालय की शिक्षिका रेणु भारती और सचिव सरस्वती देवी पर वहाँ की रसोईया लीला देवी ने आरोप लगाया है कि शिक्षिका और सचिव ने बच्चों को खिलाने में से आये चावल में से दो बोरा चुराकर ले गए.उसने जब इस बात का विरोध किया तो वे लोग अपने पति और बेटे के साथ मिलकर उन्हें गाली-गलौज किया और मारा-पीटा.विरोध करने पर साहुगढ़ का संदीप उसे दबिय से काटने दौड़ा.लीला किसी तरह जान बचा कर भागी और भर्राही थाना पहुंची.पर पुलिस ने न तो चावल ही जब्त किया और न ही मारपीट करने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही ही की.लीला देवी इस मामले को लेकर आज एसडीओ, डीएम और एसपी को मधेपुरा को आवेदन देने पहुंची.
मध्यान्ह भोजन का चावल चुराने से रोका तो दबिया से काटने दौड़ा मध्यान्ह भोजन का चावल चुराने से रोका तो दबिया से काटने दौड़ा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 03, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.