संवाददाता/03 सितम्बर 2012
हाल में ही अस्थायी गोशाला समिति के गठन के बाद अब मधेपुरा
के गोशाला समिति के सचिव दामोदरलाल सर्राफ ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.श्री
सर्राफ ने गोशाला समिति के मैनेजर और सदस्यों की कार्यशैली से तंग आकर सचिव पद से
इस्तीफ़ा का पत्र समिति के अध्यक्ष सिविल एसडीओ संजय कुमार निराला को भेज दिया
है.श्री सर्राफ ने कहा कि जनता में ये बदनामी होती है कि गोशाला की व्यवस्था ठीक
नहीं है.उन्होंने कहा कि गोशाला के विकास के लिए न तो पदाधिकारी और न ही मैनेजर ही
उचित ध्यान दे रहे हैं.गायों के रख-रखाव की उचित व्यवस्था नहीं है और मैनेजर को
जिस हिसाब से निर्देश दिया जाता है, वे उस निर्देश के अनुसार काम नहीं करते
हैं.गोशाला की जमीन के अतिक्रमण पर भी किसी का कोई ध्यान नहीं है.मैनेजर गायों के
दाने के लिए मवेशी डॉक्टर से भी कोई पूछताछ नहीं करते है.श्री सर्राफ ये भी कहते
हैं कि सरकार भी गोशाला के विकास के मुद्दे पर उदासीन है.यहाँ स्थायी समिति का गठन
भी नहीं होता है.साथ ही यहाँ वित्तीय अनियमितता भी देखी जा रही है.ऐसे में वे अब
इस समिति में नहीं रहना चाहते हैं.
श्री
सर्राफ ने यह इस्तीफ़ा तब दिया है जब गोशाला के मैनेजर ने उनके नाम चारा मंगाने
हेतु पत्र लिखा.जाहिर सी बात है श्री सर्राफ गोशाला में हो रही अनियमितता से आजिज
हो चुके हैं.
दूसरी
तरफ गोशाला समिति के अध्यक्ष एसडीओ संजय कुमार निराला ने मधेपुरा टाइम्स को बताया
कि उन्हें उनका इस्तीफ़ा कल तक प्राप्त नहीं हुआ था.यदि मैनेजर की कार्यशैली से
सचिव असंतुष्ट हैं तो वे मैनेजर के खिलाफ जांच कर उचित कार्यवाही करेंगे.
सुनें दामोदर लाल सर्राफ को,यहाँ क्लिक करें.
सुनें दामोदर लाल सर्राफ को,यहाँ क्लिक करें.
गोशाला समिति की कार्यशैली से तंग आकर सचिव ने दिया इस्तीफ़ा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 03, 2012
Rating:

No comments: