विधायक पुत्र की गाड़ी की ठोकर से जख्मी हवलदार की हुई मौत

संवाददाता/10 सितम्बर 2012
सिमरीबख्तियारपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक अरूण यादव के पुत्र के गाड़ी चलाने के ढंग से मधेपुरा के लोग काफी दिनों से खौफजदा हैं.और अब विधायक पुत्र अंशु की गाड़ी की ठोकर से घायल हुए एक हवलदार की पटना में इलाज के दौरान हुई मौत से लोगों में इस बात का दहशत और बढ़ा नजर आता है कि यदि लचीले क़ानून या फिर मृतक हवलदार के परिवार को किसी भी तरह मैनेज कर लेने की वजह से विधायक पुत्र बच जाते हैं तो इनकी गाड़ी से यमराज के घर जाने का अगला नंबर किसका आएगा.
   ताजा घटनाक्रम में पिछले शनिवार को जिला मुख्यालय के विष्णु पैलेस के पास अंशु की पजेरो गाड़ी की ठोकर से से नारायण यादव नाम का एक हवलदार उस समय बुरी तरह जख्मी हो गया जब हवलदार शब्जी लाने बाजार गया था.एसपी सौरभ कुमार शाह ने जानकारी दी कि उक्त घटना में जख्मी हवलदार की पटना में कल मृत्यु हो गयी.प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत हवलदार का शव के कल ही दाह संस्कार होने के बाद पूरा परिवार सदमे में है.मधेपुरा के थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि घटना के दिन लोग विधायक पुत्र के विरूद्ध काफी आक्रोशित थे.
    बहुत से लोगों का कहना है कि विधायक पुत्र के तेज व लापरवाही से गाड़ी चलाने की शिकायत पूर्व के कई पुलिस पदाधिकारियों के पास भी किया गया था,पर इस पर अब तक क़ानून का शिकंजा नहीं कसा जा सका है. बता दें कि भारतीय क़ानून ऐसे मामलों में कमजोर सा दिखता है क्योंकि वाहन से मौत होने के बावजूद गैरइरादतन होने के कारण ऐसी धाराएँ जमानतीय होते हैं.
विधायक पुत्र की गाड़ी की ठोकर से जख्मी हवलदार की हुई मौत विधायक पुत्र की गाड़ी की ठोकर से जख्मी हवलदार की हुई मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 10, 2012 Rating: 5

4 comments:

  1. paisa pahuch aadmi ko madhandh kar deta hai.ye wahi mahansay hai jiske jagah par koi dushra baithkar R P M colloge mai exam de raha tha.susan babu ko koi tao khabar kar de unke M L A putr ki kartut

    ReplyDelete
  2. सुशासन बाबु के विधायक के पुत्र के करतूत से एक किताब लिखी जा सकती है !शायद मधेपुरा टाइम्स को पता होना चाहिए इस विधयक पुत्र की जगह कोई दूसरा व्यक्ति परीक्षा दे रहा था santosh yadav

    ReplyDelete
  3. कीमती गाड़ी पर चढ़ने बाद विधयक पुत्र आम जनता को कीड़ा-मकोड़ा ही समझता है !

    ReplyDelete
  4. प्रदेश के मुख्यमंत्री को ये खबर जानी चाहिए !आखिर देश मे नीतिश जी की छवि साफ -सुथरी है !

    ReplyDelete

Powered by Blogger.