जिले के मुरलीगंज थानान्तर्गत दिग्घी पंचायत में
साहबगंज इटहरी गाँव में आज एक महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल
गयी.बताया जाता है कि गाँव में राजेश्वर मुखिया के खेत से मिली महिला की लाश के
हाथ पैर बंधे थे.ग्रामीणों ने लाश को निकाला पर महिला के शव की पहचान न हो सकी.
एसपी सौरभ
कुमार शाह ने बताया कि सीमावर्ती चार पांच गाँव में भी इसकी सूचना दी गयी पर पहचान
न हो सकी.चूंकि ये इलाका बॉर्डर एरिया से महज कुछ ही दूरी पर है इसलिए जानकीनगर और
बडहरा थाना को भी ये सूचित किया गया है ताकि चौकीदारों के माध्यम से लाश की पहचान
संभव हो सके.
महिला कि
उम्र 30-35 वर्ष के बीच की बताई जाती है.महिला की कुएं में डुबोकर हत्या के कारणों
का खुलासा तब ही हो पायेगा जब उसके शव की शिनाख्त संभव हो सकेगी.वैसे पुलिस ने
अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
कुएं से अज्ञात महिला की लाश मिलने से सनसनी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 09, 2012
Rating:

No comments: