संजय कुमार/17 अगस्त 2012
मुरलीगंज वार्ड नं.12 से बीते दस अगस्त से गायब नवमी
वर्ग की छात्रा के अपहरण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.आज मुरलीगंज पुलिस के
द्वारा इस मामले में सकारात्मक प्रयास नहीं किये जाने के विरोध में लोगों ने आज
मुरलीगंज के गोशाला चौक के पास एनएच 107 को कई घंटे का जाम रखा.
घटना
अपहरण और यौन उत्पीडन से सम्बंधित बताया जाता है जिसमें वार्ड नं.2 के मुहम्मद
अनवर पर भुवनेश्वरी मुरहो हाई स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा सरिता (काल्पनिक नाम) के
अपहरण का आरोप है.चार बच्चों के पिता अनवर के खिलाफ सरिता की माँ ने थाना में अपनी
बेटी के अपहरण से सम्बंधित आवेदन दिया था,परन्तु आवेदन पर पुलिस द्वारा किसी
प्रकार की कार्यवाही न करने का आरोप अपहृता के परिजनों ने लगाया है.कुछ लोग इस
मामले को प्रेम सम्बन्ध बता रहे हैं तो कुछ लोगों का ये मानना है कि ये यौन
उत्पीडन के लिए किया गया अपहरण का मामला है.
बाद में
पुलिस द्वारा चौबीस घंटे के अंदर कार्यवाही करने के आश्वासन के बाद जाम समाप्त
कराया जा सका.
चार बच्चों के बाप द्वारा छात्रा का अपहरण:पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 17, 2012
Rating:

No comments: