संवाददाता/18 अगस्त 2012
कल मुरलीगंज जाम कर पुलिस की शिथिलता पर आक्रोश
व्यक्त कर रहे प्रदर्शनाकारियों के आरोप पर आज उस समय मुहर लग गयी जब वादे के
मुताबिक़ पुलिस ने छात्रा सरिता (काल्पनिक नाम) को आरोपी अनवर के साथ बरामद कर
लिया.लोगों का ये आरोप सच निकला कि ये प्रेम प्रसंग का मामला नहीं था बल्कि चार
बच्चों के बाप अनवर ने दुष्कर्म की नीयत से सरिता का अपहरण किया था.पुलिस ने 164
दंड प्रक्रिया संहिता के तहत सरिता का बयान
न्यायालय में दर्ज करवाया.न्यायालय के
समक्ष सरिता ने बताया कि अनवर उसे जबरदस्ती डरा-धमका कर टेम्पो से सहरसा ले गया
था.सहरसा से उसे दिल्ली ले जाया गया जहाँ अनवर ने उसे अपने भाई के यहाँ चार दिन
रखा.इस दौरान अनवर ने उसके साथ चार बार गलत काम किया.वह रोई, चिल्लाई पर कोई उसे
बचाने नहीं आया.उसके बाद अनवर के माता पिता उसे वापस लेकर मुरलीगंज आये और तब उसे
थाना लाया गया.सरिता ने ये भी बताया कि अनवर के अलावे किसी और ने उसके साथ गलत काम
नहीं किया.

सरिता को
उसके माता-पिता को सौंप दिया गया और दुष्कर्मी अनवर को जेल भेज दिया गया है.
दुष्कर्म के लिए नाबालिग छात्रा का हुआ था अपहरण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 18, 2012
Rating:

No comments: