मधेपुरा के भारतीय स्टेट बैंक की आरसीपीसी मुख्य
शाखा में पदस्थापित हर दिल अजीज प्रोबेशनरी ऑफिसर गौरव शांडिल्य अब हमारे बीच नहीं
हैं.कल एक सड़क दुर्घटना में उनकी मौत तब हो गयी जब वे मधेपुरा से पटना किसी काम से
मारुती वैगन आर कार से अपने दो मित्रों प्रोबेशनरी ऑफिसर विवेक राज और इंजीनियर
गोपाल कुमार के साथ जा रहे थे.प्राप्त सूचना के मुताबिक़ उनकी गाड़ी जैसे ही हाजीपुर
जिले में घुसी कि सामने से आ रहे एक ट्रक की मारुती से टक्कर हो गयी जिसमें
दुर्घटना स्थल पर ही गौरव की मृत्यु हो गयी जबकि बाक़ी दोनों व्यक्ति घायल हो
गए.घायलों को पहले हाजीपुर में अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर पटना के रूबन
हॉस्पिटल में, जहाँ इनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है.
मिलनसार
व्यक्तित्व के मुजफ्फरपुर निवासी गौरव सांडिल्य की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी.गौरव
सांडिल्य की मृत्यु से पूरा स्टेट बैंक परिवार काफी आहत है और इसे अपूरणीय क्षति
माना जा रहा है.
हर दिल अजीज युवा बैंककर्मी गौरव की सड़क दुर्घटना में मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 20, 2012
Rating:

EID KI KHUSI GAM ME BADAL GYA, HE "GOURAV" KHABR TERA SUNKAR ANKH MERA BHI RO GAYA.......
ReplyDeleteTU TO MADHEPURA KE LIYE SHAHID HO GAYA,
PAR APNI KAMI HAM MADHEPURA WASIYON KE BICH CHOR GAYA.......
"SONU"