वार्ड नं.5 में भूमि विवाद में मारपीट, करीब आधा दर्जन घायल

 संवाददाता/01 जुलाई 2012
जिला मुख्यालय के वार्ड नं.5 में आज दिन के करीब दस बजे भूमि विवाद के मामले में दो घरों के लोगों में जमकर मारपीट हो गयी जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.घायलों में महिलायें भी शामिल हैं.घटना उस समय घटी जब ड्राइवर की नौकरी करने वाले मो० अमीर का घर बरसात की वजह से थोड़ा टूट गया और वे उस टूटे घर की मरम्मत करने गए.बगल के मो० शहादत और उनके लोगों ने उन्हें घर की मरम्मत करने से रोका.बात बढ़ी तो मो० शहादत के घर के लोग जिनमे महिलायें भी शामिल थीं, ने मो० अमीर के घर घुस कर तोडफ़ोड़ की और लोगों के साथ मारपीट करने लगे.मो० शहादत के लोगों पर घर के तीन बक्से भी ले लेने के आरोप हैं, जिनमे लाखों की संपत्ति थी. तब मो० अमीर के परिवारवालों ने भी प्रतिरोध किया जिसमे दोनों पक्ष के कई महिलायें तथा पुरुष घायल हो गए.सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है.
   भूमि विवाद का ये मामला काफी पुराना है जिसके सम्बन्ध में कहा जाता है कि मो० अमीर को पूर्व वार्ड पार्षद आदि ने घर बनाने से इस कारण से रोका था कि उसके पड़ोसी के जमीन की चौड़ाई कम थी.मो० अमीर पर इस बात का दवाब डाला जाता था कि वो अपनी जमीन से कुछ हिस्सा मो० शहादत को देकर बदले में पीछे से कुछ जमीन ले ले, जिसके लिए मो० अमीर तैयार नहीं होते थे.पूर्व से चली आ रही आपसी रंजिश ने ही आज इस घटना को अनजाम दिया.
     मामला दोनों तरफ से पुलिस में दर्ज कर लिया गया है.
वार्ड नं.5 में भूमि विवाद में मारपीट, करीब आधा दर्जन घायल वार्ड नं.5 में भूमि विवाद में मारपीट, करीब आधा दर्जन घायल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 01, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.