पंकज भारतीय/15 जुलाई 2012
नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार भीषण बारिश होने के कारण कोसी के जलस्तर में काफी वृद्धि दर्ज की गयी है.आज शाम पांच बजे दर्ज किये गए रिकॉर्ड के मुताबिक़ बराह क्षेत्र में कोसी का डिस्चार्ज 142250 क्यूसेक तथा बराज पर 185270 क्यूसेक रहा.दोनों ही जगह ये बढते अवस्था में था.
जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए नदी को केन्द्रीय रूप से बहाने के लिए बराज के 28 फाटकों को आज खोल दिया गया है.कोसी तटबंध पर तैनात इंजीनियरों के मुताबिक़ स्थिति नियंत्रण में है.
कोसी के जलस्तर में लगातार वृद्धि:28 फाटकों को खोला गया
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 15, 2012
Rating:
Thanks for update news koshi barej.
ReplyDeleteRaman Jha