राकेश सिंह/09 जून 2012
मुरलीगंज वार्ड नं.1 से जब इस पंचायत चुनाव में सर्जना सिद्धि ने 258 वोट की बढ़त बनाकर दिग्गज रामजी साह को हराया था तो उसी समय इनकी लोकप्रियता का अंदाजा लोगों को लग गया था.वार्ड पार्षद चुनाव में मैदान से उतरने से पहले ही सबों का मानना था कि नगर पंचायत अध्यक्ष की दावेदार हैं सर्जना.वार्ड पार्षद चुनाव जीतने के तुरंत बाद जब मधेपुरा टाइम्स ने सर्जना से यह पूछा था कि क्या आपको उम्मीद है कि आप नगर पंचायत अध्यक्ष बन पाएंगी तो सर्जना से सधे स्वर में कहा था कि उम्मीद तो है.आज अध्यक्ष पद के चुनाव में जब सर्जना मधेपुरा पहुंची तो उस समय ही इनके साथ आठ समर्थक मौजूद थे.तबही ये अंदाजा किया जाने लगा था कि जीत इनकी सुनिश्चित है.और हुआ भी वही. वोटिंग में कुल 15 वोट में से सर्जना को 9 वोट मिले और प्रतिद्वंद्वी पुष्पा मिश्रा को मात्र 5 वोट.एक वोट इनवैलिड रहा.जीतने के बाद अब सर्जना एक अनुभवी राजनीतिज्ञ की तरह पिछले कार्यकाल की खामियों की ओर न ध्यान देते हुए कहती है कि मुरलीगंज में एक नई दुनियां बनायेंगे हम.
मुरलीगंज नगर पंचायत अध्यक्ष बनी सर्जना सिद्धि:बनायेगी नई दुनिया
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 09, 2012
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 09, 2012
Rating:

No comments: