बैकुंठ सिंह की मौत आत्महत्या:सुरक्षाकर्मियों पर प्रताड़ना के आरोप

संवाददाता/30 जून 2012
भाई के हत्या के आरोप में जेल में बंद तथा पीएमसीएच में इलाज करा रहे तुनियाही के बैकुंठ सिंह ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली.बैकुंठ सिंह के बेटे अविनाश ने पीएमसीएच के वार्ड प्रभारी तथा सुरक्षाकर्मी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.आरोप हैं कि वार्ड प्रभारी अनिल झा तथा वहां सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मी बैकुंठ सिंह को प्रताड़ित किया करते थे.मृतक के पुत्र के द्वारा लगाये गए आरोप काफी गंभीर होने के कारण पटना के एसएसपी अमृत राज ने इस आत्महत्या की जांच के आदेश पटना के टाउन डीएसपी मनोज तिवारी को दे दिए हैं.उधर बैकुंठ सिंह की लाश को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.
बैकुंठ सिंह की मौत आत्महत्या:सुरक्षाकर्मियों पर प्रताड़ना के आरोप बैकुंठ सिंह की मौत आत्महत्या:सुरक्षाकर्मियों पर प्रताड़ना के आरोप Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 30, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.