मधेपुरा ने बनाया रिकॉर्ड: आईएएस की परीक्षा में एक साथ तीन सफल

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा की परीक्षा में मधेपुरा इस बार देश का ऐसा पहला कस्बाई जिला बन चुका है जिसने जिले के तीन-तीन लालों को आईएएस की परीक्षा में सफलता दिला दी है. जिले के आलमनगर के अखिलेश सिंह ने जहाँ १६७ वां रैंक प्राप्त कर यह बता दिया कि किसान का बेटा होना सफलता में कहीं से कोई बाधा नहीं है वहीं सिंघेश्वर रामपट्टी के रहने वाले मधेपुरा बीएसएनएल के एसडीओ लीलानंद सिंह के पुत्र विवेकानंद सिंह ने २५६ वां रैंक और सकरपुरा मधेपुरा के विकास कुमार सिंह ने ४२९ रैंक प्राप्त किया है. मधेपुरा के इन तीनों लालों ने आईएएस की परीक्षा में इतनी बड़ी सफलता प्राप्त कर यह दर्शा दिया है कि सफलता किसी परिस्थिति का मुहताज नहीं होती.
   मधेपुरा टाइम्स की ओर से अखिलेश, विवेकानंद और विकास को हार्दिक शुभकामनाएं.

[भूल सुधार: हमारे कुछ सुधि पाठकों के द्वारा कई तथ्य प्रस्तुत करते हुए दर्शाया गया कि वर्ष 2011 की सिविल सेवा की उक्त परीक्षा में 167वां स्थान पाने वाले अखिलेश सिंह मधेपुरा जिले से सम्बंधित न होकर सीकर, राजस्थान के निवासी हैं. अत: हम खेद के साथ इस समाचार में संशोधन करते हैं कि हमारी जानकारी में मधेपुरा के दो ही छात्र उक्त वर्ष की सिविल सेवा में अंतिम रूप से चयनित हुए हैं.]
(वि.सं.)
मधेपुरा ने बनाया रिकॉर्ड: आईएएस की परीक्षा में एक साथ तीन सफल मधेपुरा ने बनाया रिकॉर्ड: आईएएस की परीक्षा में एक साथ तीन सफल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 06, 2012 Rating: 5
Powered by Blogger.