आज जिलाधिकारी ने नगर परिषद् मधेपुरा तथा नगर पंचायत मुरलीगंज में होने वाले मतदान के एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया और मीडिया से मतदान के विभिन्न बिंदुओं पर राय मांगी.जिलाधिकारी उपेन्द्र कुमार ने कहा कि मधेपुरा में कल के चुनाव को स्वच्छतापूर्ण संपन्न कराने के लिए कृतसंकल्प है.बोगस वोटिंग नहीं होने दी जायेगी.प्रेस वार्ता में उपस्थित एसपी सौरभ कुमार शाह ने कहा कि प्रशासन यहाँ अच्छे से मतदान कराने में सक्षम है.अपील की गयी कि लोग बिना भय के मतदान करें.प्रेस कॉन्फ्रेंस के ठीक बाद जिला प्रशासन ने पहले मुरलीगंज नगर पंचायत के क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया फिर मधेपुरा की विभिन्न सड़कों पर फ्लैग मार्च किया गया जिसमें जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक सहित जिले के आलाधिकारी शामिल थे.
जिले में मतदान कल सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होंगे.इस सम्बन्ध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है और जिले भर के पुलिस तथा विभिन्न कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है.मतगणना का काम 19 मई को सुबह आठ बजे से शुरू होगा.मतदान सामग्री का भी वितरण कर दिया गया है और वज्रगृह की सुरक्षा के लिए 2-8 शस्त्र बल की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
जिला प्रशासन ने नियंत्रण कक्ष में स्थापित दूरभाष संख्यां जारी कर दिया है.जो हैं, 06476-224996, 224997, 224998 तथा 224999.साथ ही दो फैक्स नंबर भी जारी किये गए हैं, जो हैं, 06476-224995 तथा 222745.किसी बूथ पर यदि आपको कोई गडबड़ी नजर आती है तो इन नंबरों का उपयोग करें.
मधेपुरा में प्रशासन का फ्लैग मार्च:नहीं होने दी जायेगी गडबड़ी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 16, 2012
Rating:
No comments: