समिधा ग्रुप के अतिविकसित कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट का मधेपुरा में हुआ उदघाटन

संवाददाता/०४ मई २०१२
आज मधेपुरा में समिधा ग्रुप के कम्प्यूटर संस्थान का उदघाटन हुआ. जिला मुख्यालय के बाय-पास रोड में जयपालपट्टी चौक के पास इस अतिविकसित नि:शुल्क कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट का उदघाटन भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा मधेपुरा के चीफ मैनेजर संजय कुमार ने फीता काट कर किया.संस्था के संचालक संदीप सांडिल्य ने बताया कि इस संस्था का उद्येश्य जिले के विकास में गरीबों और ग्रामीण छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करना है.संस्था छात्रों को बिलकुल ही नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करेगी और निश्चित रूप से इस संस्थान के छात्र बेहतर शिक्षा लेकर राष्ट्र और राज्य की प्रगति में योगदान कर सकेंगे.उन्होंने यह भी बताया कि इस संस्थान में बहुत सारे ऐसे रोजगारोन्मुखी कोर्स की भी पढ़ाई की उन्नत व्यवस्था है जो कोसी के क्षेत्र में किसी भी संस्था द्वारा नहीं प्रदान किया जा सका है.
    मालूम हो कि पिछले अप्रैल माह में भारत के विख्यात एथिकल हैकर राहुल त्यागी ने भी ये उम्मीद जताई थी कि समिधा ग्रुप के मधेपुरा में आने से कोसी के पिछड़े इलाके में कम्प्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में क्रान्ति आ सकेगी.समिधा ग्रुप के इस अत्यंत उन्नत संस्थान के उदघाटन के बाद राहुल त्यागी ने फोन के द्वारा मधेपुरा टाइम्स के माध्यम से इस संस्थान के सदस्यों और क्षेत्र की जनता को बधाई दी.
    देखा जाय तो जिले में कुकुरमुत्ते की तरह फ़ैल चुके अधिकाँश कम्प्यूटर संस्थान ललचाऊ विज्ञापनों और बोर्ड लगाकर छात्रों को गुमराह करने का ही काम कर रहे हैं और इनके अयोग्य फैकल्टी गलत पढ़ाकर छात्रों की नीव को कमजोर करने का ही काम कर रहे हैं.ऐसे में कम्प्यूटर के क्षेत्र में विशिष्ट शिक्षा प्राप्त संचालक संदीप सांडिल्य का समिधा ग्रुप के रूप में यह प्रयास निश्चित ही एक सराहनीय कदम है.
समिधा ग्रुप के अतिविकसित कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट का मधेपुरा में हुआ उदघाटन समिधा ग्रुप के अतिविकसित कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट का मधेपुरा में हुआ उदघाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 04, 2012 Rating: 5

1 comment:

  1. B.N.Univercity ka session ko regular nahi hona ka karn chatr-chatro ko kathaniya ka samna karna pad raha hai.

    ReplyDelete

Powered by Blogger.