पत्नी ने पति का सर किया कलम

रूद्र ना० यादव/०२ अप्रैल २०१२
जिले के पुरैनी प्रखंड के गणेशपुर पंचायत के कुरलाहा गाँव में आज एक पत्नी ने पति का सर काट डाला.प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरलाहा की बीबी कुलसुम ने अपने नैहर में ही पति मो० तारीख जो चौसा थानान्तर्गत पैना गाँव का रहने वाला था, की धारदार हथियार से गर्दन काट डाला.मो० तारीख अपने ससुराल कुरलाहा आया था.घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जाता है.हालांकि कुछ लोग इस घटना के प्रेम-प्रसंग से जुड़े होने की बात से भी इनकार नहीं कर रहे हैं.सूचना मिलने तक पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी थी.
पत्नी ने पति का सर किया कलम पत्नी ने पति का सर किया कलम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 02, 2012 Rating: 5

2 comments:

  1. The husband could have done something unjust to the wife..
    And the wife took the remarkable step..
    Police shall try to know the reality before scolding the wife..

    ReplyDelete

Powered by Blogger.